पनीर ब्रेड पकौड़ा - Bread Paneer Pakora - Cottage Cheese Bread Pakora - Stuffed Paneer Bread Pakora - Bharat Kitchen

Bharat Kitchen

food food plus, food food plus recipes, food food plus recipes in hindi

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 29, 2017

पनीर ब्रेड पकौड़ा - Bread Paneer Pakora - Cottage Cheese Bread Pakora - Stuffed Paneer Bread Pakora

उम्दा ज़ायके का पनीर ब्रेड पकौड़ा सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स के लिए खास, बच्चों को खूब भाए यह टमैटो केचअप के साथ. 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Stuffed Paneer Bread Pakora:-

  1. ब्रेड- 4 स्लाइस
  2. बेसन- 1.5 कप
  3. पनीर- 150 ग्राम
  4. हरा धनिया- 3 से 4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  5. अदरक- ½ इंच (बारीक कटा हुआ)
  6. हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  7. अजवायन- ¼ छोटी चम्मच
  8. लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  9. धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  10. बेकिंग सोडा- 1 पिंच
  11. चाट मसाला- ½ छोटी चम्मच
  12. नमक- 1 छोटी चम्मच से जरा सा ज्यादा या स्वादानुसार
  13. तेल- तलने के लिए

विधि - How to make Cottage Cheese Bread Pakora:-

बेसन का बैटर बनाइए :-
किसी बड़े प्याले में बेसन लेकर थोड़ा सा पानी डालकर इसे गुठलिया खत्म होने तक घोल लीजिए. जब घोल चिकना तैयार हो जाए, तब उसमें और पानी मिलाकर पतली कन्सिस्टेन्सी का घोल बना लीजिए. तैयार घोल पकौड़े की कन्सिस्टेन्सी से थोड़ा पतला होना चाहिए. इतने बेसन में 1 कप पानी का इस्तेमाल हुआ है.
घोल में अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और ¾ छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए. सभी मसालों को बैटर में अच्छे से मिला लीजिए. इसके बाद, बैटर में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. बैटर तैयार है.
स्टफिंग तैयार कीजिए:-
एक प्लेट में पनीर को कद्दूकस कर लीजिए. इसके बाद, पनीर में 1/3 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक, अदरक, हरी मिर्च और बारीक कटा हरा धनिया डाल दीजिए. पनीर में मसाले अच्छे से मिक्स कर लीजिए. फिर, इसमें चाट मसाला डालकर मिला दीजिए. स्टफिंग तैयार है.
स्टफिंग भरिए:-
एक ब्रैड प्लेट में रखिए और इस पर स्टफिंग रखिए और अच्छे से फैलाकर लगा दीजिए. फिर, इस पर दूसरी ब्रेड रखिए और अच्छे से दबा दीजिए. इसके बाद, ब्रेड को चाकू से बीच में से आधा करते हुए तिकोनाकार काट दीजिए. इसी तरह से सारी ब्रेड को स्टफिंग भरकर व काटकर तैयार कर लीजिए.
पकौड़े तलिए:-
कड़ाही में तेल डालकर गरम कर लीजिए. गरम तेल में जरा सा बैटर डालकर चैक कीजिए. बेसन तलकर तुरंत ऊपर आ रहा है, इसका मतलब है कि पकौड़े तलने के लिए तेल उपयुक्त गरम है. भरी हुई ब्रेड को उठाकर सावधानी से बेसन के घोल में डालकर घोल को ब्रेड पर सभी ओर लपेट लीजिए और पकौड़ा तलने के लिए गरम तेल में डाल दीजिए. थोड़ा सा तेल कलछी से पकौड़े के ऊपर वाली साइड डालकर पकौड़ा सेकिए. नीचे की ओर से पकौड़ा थोड़ा सा सिक जाते ही, इसे पलट दीजिए और दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए.

अच्छे से सिक जाने के बाद पकौड़े को कलछी पर थोड़ा सा तिरछा करके रोककर कड़ाही से बाहर निकाल लीजिए ताकि अतिरिक्त तेल कड़ाही में ही चला जाए. इसी प्रकार सारे पकौड़ों को तलकर तैयार कर लीजिए.
छोटे साइज के पकौड़े बनाने के लिए, भरी हुई ब्रेड को चार टुकड़ों में काट लीजिए और पहले वाले पकौड़ों की भांति ही बेसन के घोल में डिप करके कड़ाही में तल लीजिए.
स्वाद में लाज़वाब पनीर ब्रेड पकौड़ा तैय़ार हैं. पकौड़ों को हरे धनिये की चटनी, टमैटो सॉस या कसूंदी या किसी भी अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व कीजिए और कॉफी या चाय की चुस्कियों के साथ मज़े से खाइए. 
सुझाव:-
  • बेकिंग सोडा से पकौड़े क्रिस्पी बनते हैं. आप चाहे, तो बिना बेकिंग सोडा के भी पकौड़े बना सकते हैं. 
  • बारीक कटे अदरक के बदले ½ छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट भी इस्तेमाल किया सकता है.
  • बच्चों के लिए पकौड़े बना रहे हैं और उन्हें मिर्च नापसंद हो, तो मिर्च ना डालें. 
  • स्टफिंग में आप अपनी पसंदानुसार सब्जियां जैसे कि पालक, शिमला मिर्च इत्यादि बारीक काटकर भी डाल सकते हैं. 
  • चाट मसाला उपलब्ध न हो, तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में धनिया पाउडर, अमचूर और गरम मसाला स्टफिंग में डाल सकते हैं. 
  • ब्रेड को बेसन के घोल में डालते हुए सावधानी रखें क्योंकि ब्रेड घोल में जल्दी से गल जाती है. इसलिए, उसे तुरंत लपेटकर जल्दी से तेल में तलने डाल दें. 
  • छोटे पकौड़े आसानी से बनाए जाते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages